कृषि प्रबंधन में निर्णय समर्थन प्रणाली (डिसीजन स्पोर्ट सिस्टम) की भूमिका

  • मणिभूषण भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर ,पटना (बिहार)
  • आशुतोष उपाध्याय भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर ,पटना (बिहार)
  • आरती कुमारी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर ,पटना (बिहार)
  • अकरम अहमद भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर ,पटना (बिहार)
Keywords: डिसीजन स्पोर्ट सिस्टम, सटीक कृषि, कीट-खरपतवार प्रबंधन, एकीकृत कृषि.

Abstract

डिसीजन स्पोर्ट सिस्टम एक एक निर्णय समर्थन प्रणाली है जो संगठनात्मक निर्णय लेने की गतिविधियों का समर्थन करती है। इस लेख के माध्यम से उर्वरक, कीट-खरपतवार प्रबंधन और सटीक कृषि, बागवानी फसल, सटीक खेती के साथ-साथ पशुधन प्रबंधन और एकीकृत कृषि में डिसीजन स्पोर्ट सिस्टम की भूमिका पर विस्तार से चर्चा कर कृषक समुदाय को सटीक और उपयोगी जानकारी प्रदान करने की सार्थक पहल की गयी है।
Published
2022-03-31