मक्का में फॉल आर्मीवर्म कीट का प्रबंधन

  • दुष्यन्त कुमार राघव कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़
  • धर्मजीत खेरवार कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़
  • जयपाल चौधरी आई सी ए आर-आर सी ई आर, एफ एस आर सी एच पी आर, रांची
  • बिकाश सरकार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर ,पटना (बिहार)
Keywords: मक्का, फॉल आर्मीवर्म, कीट प्रबंधन, स्पोडोपटेरा फ्रूजीपर्डा

Abstract

कृषि विज्ञानं केंद्र रामगढ झारखंड के द्वारा वर्ष २०२०-२०२२ तक क फॉल आर्मी वर्म कीट के प्रबंधन के लिए किसानो के खेत पर परीक्षण किया गया. खरीफ मौसम की फसल में पाच प्रतिशत की हानि होने पर मक्के के पेड के गाभे में बालू का प्रयोग किया गया, इसके पाच दिनों के बाद इमाबक्टीन बेन्जोएट 5 SG का 0.4 gm /ltr की दर से घो; बना कर स्प्रे करने से सर्वाधिक उपज प्राप्त हुई . इसके स्प्रे करने पर फॉल आर्मी वार्म के द्वारा क्षति स्टार 9.66 % तक पाया गया।
Published
2022-03-25